Introduction
हेलो दोस्तों आज हम इस post में array को कैसे create कर सकते है javascript में वह जानेगे।.
How to create array in javascript( arrays को कैसे create कर सकते है javascript में? )
Array एक प्रकार का data structure है जहा हम elements को ordered list में store कर सकते है।
javascript में array को main 3 तरीके से create कर सकते है वह हम step by step detail से समझेंगे।.
Assignment operator का इस्तेमाल करके javascript में array को कैसे create कर सकते है?
Javascript में खास तोर पर assignment operator का इस्तेमाल करके array को create किया जाता है।.
Example:
const language = ["php","javascript","python","java"];
अगर हम language array variable को console करते है तो array हमें कुछ इस तरह दिखेगा।.
const language = ["php","javascript","python","java"]; console.log( language );
new operator का इस्तेमाल करके javascript में array को कैसे create कर सकते है?
Javascript में new keyword का इस्तेमाल करके दूसरी तरीके से array create कर सकते है।.
Syntax:
new Array()
यदि हम number parameter को parenthesis में pass करते है तो वह new array की length की तोर पर set होती है।.
Example:
new Array(4)
ऊपर के example में देख सकते है की 4 number parameter की तोर पर Array() में पास की है तो हम 4 empty slots की length के साथ एक array create करते है।.
Array() में multiple paramters को पास करके array को कैसे create कर सकते है।.
Example:
let tech = new Array("HTML","css","Javascript","php"); console.log(tech); console.log(tech.length); console.log(tech[1]);
Array.of() method का इस्तेमाल करके javascript में array को कैसे create कर सकते है?
Array.of() method का इस्तेमाल करके array को create कर सकते है. यह method कई number of arguments लेती है और एक नया array बनाती है।.
Example:
let tech = Array.of("HTML","css","Javascript","php") console.log(tech); console.log(tech.length); console.log(tech[1]);
ये method array constructor के साथ बिलकुल similar है।. लेकिन उसका key difference यह है की यदि हम Array.of() method का इस्तेमाल करके एक single number parameter के तोर पर pass करते है तो वह pass किया number के साथ array की length लौटाएगा लेकिन array constructor उस number के लिए empty slote बनता है।.
Array.of() example
let myArr = Array.of(4); console.log( myArr );
Array constructor example
let myArr = new Array(4); console.log( myArr );
split() method का इस्तेमाल करके string से array कैसे create कर सकते है javascript में।
split() method का इस्तेमाल करके string को array में convert kiya जा सकता है।.
Javascript split() method syntax
string.split(separator, limit);
Example:
let text = "How are you doing today?"; const myArray = text.split(" "); console.log( myArray );
ऊपर के example में देख सकते है की “How are you doing today?” name की string है।. तो इस string को split() method के इस्तेमाल से break किया है।. इस string को हमने word के bitch के space से separate किया है।.