Rjtechyg.in में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम समय समय पर programing langauge के बारे में बताएँगे. इस blog पर आप html,css,jquery,javascript,php,wordpress,laravel,codeigniter,database के बारे में आपको हिंदी में ये सभी technology के बारे में information को शेयर करता रहूँगा. मुख्य रूप से हिंदी में php,laravel,wordpres se judi Tips & Tricks जो आपके काम आ सके वैसी tips and tricks के बारे में बतावुंगा .

RjtechyG.in का Technology blog post खास करके जो सरुआत से coding या design सीखना चाहते हैं| खाश करके उन लोगो को दयान रखके बनाया गया है|. इस blog site में सभी techonogy के बारे में पूरी details छोटे- छोटे सभी topic को दयान में रखके सभी information इस blog site में provide करते है|. हर topic के related उसके syntax और उसके example के साथ बताने की कोसिस करते है|.

RjtechyG.in के सभी topic details के साथ research करने के बाद लिखे हुवे (post) articles मिलगे.इससे आपको इस topic के related read करने के लिए दूसरी जगह जनि की जरुरत भी नहीं पड़ती है|. वहीँ आप अपने सवाल भी comments में पूछ कर उनका सही जवाब प्राप्त कर सकते हैं.

इस website पर आपको Technology के बारे में जानकारी समय समय पर articles के रूप में मिलती रहेंगी. एक website पर हमेशा quality content तैयार करके आप लोगो को updated articles मिलते रहेंगे.
आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद् RjtechyG.in पर आने के लिए, हम उम्मीद करते हैं आपको ये site पसदं आ रही होगी!

.