SQL Introduction in Hindi

sql introduction in hindi

Introduction

हेलो दोस्तों इस article में हम SQL के बारे में जानेगे sql का इस्तेमाल कहा होता है और क्यों किया जाता है!. SQL एक query language है जिसका इस्तेमाल database के साथ communicate करने के लिए होता है!. database में data को add करना हो, store data को update करना हो, store data को retrive करना हो, या फिर database मेसे data को delete करने के लिए sql के इस्तेमाल से कर सकते है!. sql के बारेमे जाने इसके पहले हमें database,database table के बारेमे basic समझते है!.

What is database? database क्या है?

Database data को store करने, मैनेज करने के लिए web application या website में इस्तेमाल किया जाता है!. Database को real-life example जरिये समजे तो आप first-time Instagram या facebook में अपना account creates करते है!. तो अपना Name, Mobile Number, Gender, profile photo, email address, password, city, state, country जैसी information fill करते है!.

एक बार अपने अपनी detail इस social site में दाल देने के बाद दोबारा आप उस site में जायेंगे तो हमें ये सभी information फिरसे नहीं डालनी पड़ती है हमें सिर्फ अपने email address और password डालना होता है और हमें इन social site का इस्तेमाल कर सकते है!. तो अपने पहली बार registration किया तब आपका data इन site के database में secure तरीके से store हो जाते है और इसके बाद में हमें just email और password के जरिये इन site में login करके इस्तेमाल कर सकते है!. तो registration में डाली सभी information site के database में manage की जाती है!.

Type of database

दो तरीके के database होते है जैसे की

  • Relational Database
  • Non-relational database

What is database table? database table क्या है?

database में एक या एक से ज्यादा table का collection होता है और ये सभी table में data table के अनुसार row और column के formate में store हुवे होते है!. मन लीजिये अपने किसी site में अपनी details insert की वह registration name के table में store हुवी होगी और अपने images, video वगेरे uploade की होगी वह social_media नाम के table में store हुवी होंगे तो इस तरीके से database में एक से ज्यादा tables का collection होता है!. और वह data के according table में store होते होंगे।.

What is SQL? SQL क्या है?

SQL का full form Structured Query Language होता है. जो relational database management system के साथ intract करने के लिए इस्तेमाल होता है!. SQL का इस्तेमाल relational database management system के साथ CRUD operation perform करने के लिए किया जाता है!. जैकी database में data को add karvana, database मेसे stored data को retrive, update और delete करवाना जैसे operation हम SQL के इस्तेमाल से करा सकते है!.SQL के इस्तेमाल से हम database और table को create बी कर सकते है!.

Type of SQL command statements

  • Data Definition Language (DDL)
  • Data Manipulation Language (DML)
  • Transaction Control Language
  • Data Control Language
  • Data Query Language

Data Definition Language (DDL) Statements

Data Definition Language statement है वह database के table के साथ deal करता है!. जैसे की database में table create करना हो गया, table update करना, table मेसे data को remove करना या फिर table को delete करना हो गया तो ये सभी deal DDL statements के जरिये कर सकते है!.

Data Manipulation Language (DML) Statements

Data manipulation Language statements के जरिये हम table में store data के साथ deal कर सकते है!. जैसे की table के अंदर data को add करना, store data को retrieve करना, data को update करना, या table मेसे data को delete करना या सभी perform हम DML statement के जरिये कर सकते है!.

Transaction Control Language Statements

Transaction Control Langauge command का इस्तेमाल DML command के साथ किया जाता है जिसमे just Insert, Delete, Update operation perform करने में. TCL command statement का इस्तेमाल table create करने के लिए या उसे हटाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है क्यों की उसका operation database में automatically committed होता है!.

Data Control Language

Transaction Control Statements का इस्तेमाल database user को specific authority देने के लिए और फिरसे वापस लेने के लिए इस sql commanad का इस्तेमाल किया जाता है!.

Data Query Language

Data Query Language का इस्तेमाल से हम table में stored data को retrieve कर सकते है query SELECT statement का इस्तेमाल करके.

Select statemtn :

SELECT * from table_name;

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *