Table of Contents
What is chatGPT? chatGPT क्या है?
ChatGPT OpenAI के द्वारा develop किया गया artificial intelligence language model है!. यह GPT( Generative Pre-trained Transformer ) architecture पर आधारित है और ChatGPT को बड़े मात्रा में text data पर trained किया गया है, ताकि user जब बी chatGPT में कुछ question करे तो search related question का answer text के रूप दे सके!.
ChatGPT को users के साथ natural language में conversations करने और user जो question करे उसे खुद से समजके answer दे सके और हर बार एक unique answer दे सके इसके लिए design किया गया है!. ChatGPT का इस्तेमाल different type के pupose के लिए किया जा सकता है जैसे customer service chatbots, language translation and question answering system में!.
Simple से समजे तो ChatGPT whatsApp के तरह एक chat platform है whatsApp में आप अपने contact list में available human के साथ chat करते है लेकिन ChatGPT में आप एक AI के साथ chat करते है जिसमे आप AI को कुछ भी question कर सकते है और वह AI खुद से question को समझ के एक unique answer generate करके text के form देगा!. ChatGPT same question का answer हर बार unique way बे देगा!. यानि हर बार आपके question का answer same नहीं होगा हर बार unique answer generate करके देगा!.
ChatGPT से आप कई तरह के काम करवा सकते है जैसे की, content writting, email, poem, sayari, product ke description, code, love letter जैसे कई तरह और भी काम करवा सकते है!.
ChatGPT किसने बनाया है?
ChatGPT को OpenAI द्वारा developed किया गया है जो एक artificial intelligence research laboratory है जिसमे scientists और engineers शामिल है, जिनका उदेस्य safe और beneficial AI बनाना है!. OpenAI एक non-profit organization है जिसकी स्थापना 2015 में Elon Musk, Sam ALtman, Greg Brockman, Ilya Sutskever, John Schulman, और Wojciech Zaremba के एक group के द्वारा की गए थी!.
ChatGPT का development इस idea पर आधारित था ki natural language processing(NLP) models का इस्तेमाल chatbots जैसे conversational AI applications के निर्माण के लिए किया जा सकता है!.GPT models विशेष रूप से high quality text को generate करने की उनकी ability के लिए जाने जाते है!. OpenAi के researchers ने chatgpt model को webpage, books, और articles जैसे text data के साथ train किया ताकि यह real time की conversations में user input के लिए related text
के रूप responses generate कर सके!.
ChatGPT Features and limitations
Features
– Language understanding: ChatGPT को बड़ी मात्रा में text data के साथ trained किया गया है, जो ऐसे natural language input को समजने और input के अनुसार response generate करने में सक्षम बनता है!.
-Large vocabulary: ChatGPT के पास words और phrases की एक बड़ी vocabulary है जो ऐसे अलग-अलग और contextually के रूप में response generate करने की अनुमति देती है!.
– Contextual understanding: ChatGPT conversation के context को समझ सकता है और conversation के topic और टोन के आधार par response generate कर सकता है!.
– Long-term dependency: ChatGPT previous input को यद् करके और previous interactions पर बनाने वाली
response को generate करके लंबी conversation बनाये रख सकता है!.
– Multi-language support: ChatGPT को multi language के text data पर trained किया जा सकता है जो इसे
multi language में response generate करने में सक्षम बनता है!.
– API integration: Chatbots, customer service, language translation जैसे applications के साथ
ChatGPT के API integrated किया जा सकता है!.
Limitations
– Lack of common sense: वैसे तो chatGPT बड़ी मात्रा में text data पर trained किया गया है लेकिन इसमे
common sense और practical experience का आभाव है जो human के पास है!.
-No emotional intelligence: ChatGPT human की तरह emotions को समजने में सक्षम नहीं है!.
-Limited to text-based communication: ChatGPT केवल chat या email जैसे text based channels के based
communicate कर सकता है, यह voice या video conversations में engage नहीं हो सकता है!.
-Limited to available data: ChatGPT का response उस data पर आधारित होती है जिस पर इसे trained किया गया है
यदि इसे उसके आलावा कुछ question किया जाये to वह accurate answer नहीं दे सकता!.