Shopify क्या है और e-commerce platform के लिए shopify क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?

Shopify क्या है और shopify क्यों इस्तेमाल करना चाहिए

Introduction

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे shopify के बारेमे क्योकि shopify एक growing e-commerce platform है जो murchant को easly अपने product को sell करने और आसानी से manage कर सके ऐसा online store provide करती है! जिससे की murchant अपना business बड़े level पे ले जा सके!. तो हम shopify क्या है?
shopify का क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?, और shopify को कैसे इस्तेमाल कर सकते है, shopify के advantages और disadvantages के बारे में जानेगे!.

Shopify क्या है?

Shopify एक e-commerce platform है जो individuals और businesses को अपने खुद का online store create और manage करने की अनुमति देता है!. shopify 2006 में स्तापित की गई थी और उसके बाद से Shopify सबसे most popular और widely रूप से इस्तेमाल किये जाने वाले e-commerce plateform में से एक बन गया है जो entrepreneurs, small businesses और यहाँ तक ki large enterprises buseness को एक strong online उपस्तिथि establish करने और विश्व भर  के users को products और services sell करने में सक्षम बनता है!.

Shopify का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

Easy of Use:

Shopify का interface user-friendly है! और shopify को beginners और experience लेवल  के दोनो user आसानी access और manage कर सकते है!. shopify drag-and-drop की functionality provide करता है जिससे users coding expertise की बिना अपने online store design कर सकते है!.

Versatility:

चाहे आप physical products, digital सामान या services sell कर रहे हो shopify अलग-अलग प्रकार ke business type और size के business को manage कर सकता है!.

Customization:

Shopify आपको अलग-अलग प्रकार की themes और template provide करता है जिससे आप अपने online store का desing अपने अनुसार कर सकते है!.

Payment Integration:

Shopify platform अलग-अलग प्रकार की payment gateways को accept करता है जिससे आप world wide customer से payment accept कर सकते है! shopify अपना खुद का payment gateway Shopify Payments provide करता है!.

Security and Reliability:

Shopify hosting, security और technical aspects का ख्याल रखता है और यह ensuring करता है आपका store secure और functional बना रहे!.

Scalability:

Shopify आपके business को grows करता है जैसे-जैसे आपकी sales increase होती है platform higher traffic और order volumes को भी manage करता है!.

Shopify का कैसे इस्तेमाल कर सकते है?

Sign Up:

Shopify का इस्तेमाल करने के लिए shopify की website पर एक अपना account create करना होता है!

Choose a plan:

Shopify open-source plateform नहीं है इसलिए shopify का इस्तेमाल करने के लिए हमें एक select price का plan buy करना होता है!.

Pick a Domain:

Shopify में अपने store या brand को unique तरीके से present करने के लिए एक domain की जरूरत होती है वैसे तो shopify खुद से एक domain name provide करती है लेकिन जिसमे .myshopify.com default तरीके से domain के साथ होता है!. example mybrand.myshopify.com

Add Products:

Shopify admin panel में product को manage करने के लिए products widget available होता है! जिसमे से आप अपने store के product की deails जैसे की product title, products images, description, product price और products को manage  और category(collection) में defind कर सकते है!.

Set Up payments:

Customer से payment accept करने के लिए payment gateway configure करना होता है!.

Configure Settings:

Order shipping option, tax settings और अन्य store preferences को manage कर सकते है!. उसके आलावा main store में default currency कोनसी setup करनी है यह सब shopify setting से configure कर सकते है!.

Setup online store:

एक बार सब कुछ सेट हो जाने के बाद आप अपना store online कर सकते है और sell start कर सकते है!.

Shopify के advantages

User-Friendly:

Shopify store को manage करने के लिए minimal technical knowledge की जरूरत होती है!.

Easly manage design options

Shopify store की desing template और theme का इस्तेमाल करके manage कर सकते है!.

Security and Hosting

Shopify security hosting और technical aspects को manage करता है जिससे आपका time और effort बचता है!.

App store:

Shopify app store आपको store में extra functionality के लिए कई app और plugins provide करता है!.

Mobile Responsiveness

बढ़ती mobile shopping trend को manage करने के लिए store को mobile device के लिए optimized किया गया है!.

Shopify ke Disadvantages

Transaction Fees

यदि आप  Shopify payments का इस्तेमाल नहीं करते है तो regular subscription fees के आलावा कुछ plan में transaction fees भी लगता है!.

Customication Limitations

हलाकि customization possible है लेकिन highly complex designs के लिए coding expertise की require हो सकती है!. और basic plan में checkout process flow में हम कुछ modify नहीं कर सकते!.

Monthly Costs

Shopify के इस्तेमाल के लिए हर महीने subscription plan के अनुसार shopify को subscription fees pay करनी होती है!.

App Dependency:

Shopify में store के लिए extra functionality add करने के लिए application की जरूरियात होती है जिसके लिए app पर depend रहना पड़ता है जिससे app का cost और application के वजह से complexity भी बढ़ जाती है!.

Limited Bloggins

Shopify की bloggins की functionality दूसरे blogging plateform जीतनी dedicated नहीं है!.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *