Shopify CLI Me Kaunse Tools Important Hai? Complete Guide in Hindi

Shopify CLI के साथ काम करने के लिए important tools की lists

Introduction

हेलो दोस्तों आज हम इस post में shopify CLI के जरूरियात important tools के बारेमे जानगे और उसके system में कैसे install करना है उसके बारे में detail से जानगे!. Shopify CLI को effectively तरीके से use करने के लिए आपको कई tool और dependencies को जरूरियात होती है!, जिसमे Node.js specific npm packages और अन्य system requirements शामिल है!. Shopify CLI को run करने के लिए जरूरियात tool के बारेमे आप निचे देख सकते है!.

Shopify CLI के साथ काम करने के लिए important tools की lists

Install Node.js

Shopify CLI के लिए Node.js जरुरी है!. Node.js को operation system के अनुसार अलग तरीके से install कर सकते है!. आप detail निचे देख सकते है!.

macOS/Linux

macOS/linux के लिए आप इस command को run करके Node.js को install कर सकते है!.

brew install node

Windows

Windows के लिए node js को उसकी official website से download करके install कर सकते है!.

Verify Installation

एक बार Node.js अपने system में install होने के बाद में Node.js installation verification के लिए आप निचे दिए गई command को run करके check कर सकते है!.

node -v
npm -v

ऊपर के command यह सुनिश्वित करते है की Node.js और npm ( Node package manager ) दोनों हमारे system में install है या नहीं!.

Shopify CLI

Install Shopify CLI

अपने system में Node.js और npm ( Node package manager ) install करने के बाद में Shopify CLI को install करने के लिए आप निचे दिए गये command को run करके अपने system में globally तरीके से install कर सकते है!.

npm install -g @shopify/cli @shopify/theme

ऊपर दिये गये command एक बार अपने system में run करने के बाद में यह globally तरीके से install होता है!. उसके बाद में system में कही बी किसी बी folder में Shopify CLI को use करने के लिए अलग से install करने की जरुरत नहीं रहती है!.

shopify CLI verification

System में shopify CLI एक बार install होने के बाद में installation verification के लिए हम निचे दिये गये command को run करा सकते है!.

shopify version

NPM packages

Shopify CLI के साथ काम करने के लिए कुछ जरुरी Node.js packages है जो आप निचे list में देख सकते है!.

 

Package Purpose
@shopify/cli यह Shopify CLI कमांड-लाइन टूल है जो Shopify CLI को इंस्टॉल करता है।
@shopify/theme CLI के ज़रिए थीम्स को मैनेज करने में मदद करता है।
dotenv Shopify ऐप्स के लिए environment variables को मैनेज करता है।
express कस्टम Shopify ऐप्स में server-side logic को हैंडल करने के लिए उपयोग किया जाता है।
nodemon डेवलपमेंट के दौरान सर्वर को ऑटो-रीस्टार्ट करता है।
axios API requests करने में मदद करता है।
graphql-request Shopify GraphQL API से डेटा को फ़ेच करने के लिए।
tailwindcss Shopify थीम्स की स्टाइलिंग के लिए एक CSS फ्रेमवर्क है।

 

आप एक command run करके सारे के सारे packages को install कर सकते है!.

npm install dotenv express nodemon axios graphql-request tailwindcss

Install Ruby and Bundler

Shopify theme के लिए Ruby और Bundler का use कर सकते है!.

Install Ruby

Ruby को हम operating system के अनुसार अलग-अलग तरीके से install कर सकते है!. जैसे की macOS/linux के लिए अलग और window system के लिए अलग है!.

macOS/linux

macOS/Linux के लिए आप निचे दिये गये command run करके Ruby को stystem में install कर सकते है!.

brew install ruby

Windows

Windows system में Ruby को RubyInstaller website से download करके manualy से install कर सकते है!.

Install Bundler( Theme Dependencies )

Theme dependencies के लिए Bundler को install करने के लिए आप निचे दिये गये command को run कर सकते है!.

gem install bundler

Verify Installation

Ruby और bundler system में install है या नहीं वह check करने के लिए आप निचे दिये command run करके check कर सकते है!.

ruby -v
bundler -v

Version control Git

Shopify CLI version control के लिए Git के साथ अच्छी तरह से integrates होता है।

Install Git

Git को बी हम operating system के अनुसार अलग-अलग तरीके से install कर सकते है!. जैसे की macOS/linux के लिए अलग और window system के लिए अलग है!.

macOS/Linux

macOS/Linux के लिए आप निचे दिये गये command run करके Git को stystem में install कर सकते है!.

brew install git

Windows

Windows system में Git को git की official website से download करके manually से install कर सकते है!.

Verify Installation

Git को system में install है या नहीं वह check करने के लिए आप निचे दिये command run करके check कर सकते है!.

git --version

Visual Studio Code

Shopify CLI के इस्तेमाल से shopify theme के साथ work करने के लिए code editor के तोर पर आप visual studio code editor का इस्तेमाल कर सकते है!. Visual studio code को आप उसके official webisite से download करके system में install कर सकते है!.

ngrok (Shopify app developement के लिए)

यदि आप Shopify app develope कर रहे है, तो आपको अपने local development server को Internet पर लाने के लिए ngrok की जरुरत होती है!.

Install ngrok

npm install -g ngrok

Run ngrok for port 3000:

ngrok http 3000

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *