Table of Contents
Introduction
हेलो दोस्तों आज हम इस post में shopify के बारेमे जानेगे! की shopify क्या है!, shopify histrory, और shopify को क्यों use किया जाता है!. ये सभी जानकारी हम इस post में जानेगे!.
What is shopify in hindi
Shopify एक e-commerce platform है!. जो हमें online store setup करने की और अपने products को sell करने की अनुमति देता है!. shopify हमें e-commerce (shoping) website create करने के लिए एक platform provide करता है!.
Shopify के साथ social networking, post products, shopping cart और payment features, order processing ये सभी shopify के साथ integrated कर सकते है!.
shopify सभी प्रकार के bussines modal के लिए designed किया गया है!. Merchants अपने products को shopify के साथ easelly sell और stock inventory manage कर सकते है!.
Shopify History
2006 में Shopify को tobias lutke, daniel weinand और scott lake ने बनाया था सबसे पहले इन तीनो ने snowdevil name की अपनी website बनायीं जो snowboarding equipment sell करती थी!.
Tobias lutke एक programmer है वह existing e-commerce solution से खुश नहीं थे! और उसने एक e-commerce platform build किया जो आज shopify से जानते है!.
Magento और Opencart जैसे platform website create करने के लिए Hosting, HTML, css की जानकारी जरुरी होती है!. लेकिन shopify में websites और e-commerce को एक beginner बी मैनेज कर सके इस तरह designed किया गया है!.
Shopify काम कैसे करती है?
Shopify एक completlly e-commerce platform है!. जो हमें online business की सरुअत करने की, grow और manage करने में मदद करता है!. इसके पहले shopify में store create करना जरुरी होता है!.
1.First step create store
Shopify की website में sing-up करके अपना store create कर सकते है!. store create होने के बाद में store में login करके simple step follow करके अपने store की जरुरी setting setup कर सकते है!. जैसे की theme को setup करना
new product add करना, extra functionality के लिए application setup करना ये सभी setting हमें store में simple से step follow करके setup कर सकते है!.
Store owners shopify में text, images, logo and video जैसे सभी को shopify में customize कर सकता है!.
2.products manage करना
shopify store में products को manage करने के लिए कई feature available है! जैसे की add products, change products images, update product price, inventory stock और website को launching करने से पहले desktop और mobile जैसे दोनों view में test करके और website completely ready होने के बाद में website को public view कर सकते है!.
3.payment gateways integration
Shopify 50 से अधिक languages में 70 से अधिक payment gateways के साथ काम करता है!. जिससे world में कही भी products को sell करना आसान हो जाता है!.
Shopify एक cloud-based और hosted platform है!. इसका मतलब है की आपको software और servers को upgrading रखने के लिए परवाह करनी नहीं होती है!.
4.Application installation
Shopify में अगर किसी extra functionality ऐड करनी जरूर पड जाती है तो वह हम application install करके functionality add कर सकते है!. जैसे की हमें product पे अलग-अलग प्रकार review को shopify में show करना के लिए review के लिए application को Install करके functionality को add कर सकते है!.
Shopify shop owners को different channels में products को sell करने की अनुमति देता है!. जैसे की
Amazon – amazone के professional seller को अपने store को connect कर सकते है!.
Facebook – Shopify items (products) को facebook page से product को sell कर सकते है!.
Pinterest – अपने products को सीधे pin के माध्यम से बेचे सकते है!.
Mobile apps – अपनी create की application से products को sell कर सकते है!.