Table of Contents
Introduction
हेलो दोस्तों आज हम इस post में shopify के admin panel के सारे widgets के बारे में detail से समझेंगे की उन widget का इस्तेमाल shopify store में किस purpose के लिए होता है!.
Shopify admin panel widget list and detail
Shopify admin panel में widgets एक interactive elements है, जो important information और action को quick access करने में सरल बनता है!. shopify में widgets का interface इस तरह से रखा गया है की user widgets के label से समाज सकता है, की इस widgets से क्या information setup की गई है और कोनसी information को setup करी जानी है!. जैसे products widgets को देख सकते है जिसमे हमें या users को अंदाजा हो जाता है की इस widgets में product के related information मिलेंगे और product के information को हम इस widgets के इस्तेमाल से कर सकते है!.

Home ( Dashboard ) Widget
जब आप अपने shopify admin panel में login करते है तो dashboard की screen होती है, जिसमे सबसे ज्यादा sales होने वाले
products, orders और users सहित आपके store का overview और performance provide करता है और important alerts and notifications भी display कर सकता है!.
Orders Widget
Shopify में orders widget आपको customer के orders को manage करने और fulfill करने की अनुमति देता है!. आप यहाँ orders देख सकते है process कर सकते है और update कर सकते है!. उसके आलावा app order को orders के status, date,
customer information के आधार पर order filter करने की anumati देता है!. order processing के आदर पर आप order का status update कर सकते है!.
Products Widget
Products widget से आपके products catalog को manage करना आसान हो गया है!. यह आपको new product add करने , और available product को update करने और product को specific collection में setup करने उसके product के realated tags को add करने , product images upload करने और product realated information provide करने जैसे सारे information provide करने की अनुमति देता है!.
Customers Widget
Customers widget आपको customer list को manage करने की अनुमति देता है| aap customer profiles को देख सकते है!, उनके order history को track कर सकते है और customer accounts को manage भी कर सकते है!.
Content widget
Content widget से आप metaobjects और file को manage कर सकते है!.
Analytics widget
Analytics widget आपके store के performance की information provide करते है!. आप अपने business decisions लेने के लिए sales, traffic, conversion rates और अन्य key metrics को track कर सकते है!.
Marketing widget
Marketing widget आपके store के performance के आधार पर report ready करता है, जिसमे sales reports,
financial summaries और inventory reports शामिल है!.
Discounts widget
Discounts widget में आप customer को attract करने के लिए discount code, promotions और sales campaigns को manage कर सकते है!.
Sales channels widget
Sales channels widget आपको दूसरे sales channels के साथ connect और manage करने, sales channels जैसे की social media platforms और online marktplaces से साथ connect और manage करने की अनुमति देता है!.
Apps widget
Apps widget में आप अपने store की functionality को बढ़ाने के लिए shopoify app store से different type के apps को search करके install कर सकते है!.
Settings widget
Settings widget आपको अपने store के लिए global settings करने के लिए अनुमति देता है जैसे की payment gateways, shipping methods, taxes और checkout setting ये सभी store के global setting है जो aap settings widget से setup कर सकते है!.